बाराबंकी, जुलाई 15 -- सआदतगंज। हत्या के मामले में 24 घंटा बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किये जाने से नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहू गांव में शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचा रही है और मामले को दबाने में जुटी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रभारी इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। अचेत मिला था युवक: ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहूं में रविवार सुबह 30 वर्षीय श्यामू यादव को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ घंटे बाद वह गांव के बाहर खड़ंजे पर अचेत मिला। परिजन उसे सीएचसी बड़ागांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।...