मधेपुरा, जून 10 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में चौसा - भटगामा एसएच 58 के लौआलगान पूर्वी के पंचायत सरकार भवन से बिंदटोली जाने वाली सड़क पर छोटी पुलिया के पास रविवार की शाम गोली मार कर महिला की हत्या करने के मामले में सोमवार शाम तक केस दर्ज नहीं हो सका। केस दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन मिलने का इंतजार है। दूसरी ओर भागलपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को मृतका का शव घर पहुंचा। महिला का शव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख- पुकार मच गयी। मालूम हो कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ पौरा टोला निवासी बम-भोला मंडल की पत्नी मृतका पुनिता देवी (45) अपनी पुत्री प्रीत कुमारी के साथ अपने रिश्तेदार के यहा पूर्णिया जिले के ढोलबज्जा गयी थी। रविवार को वहां से वापास अपने घर लौट रही थी। चौसा - भटगामा एसएच 58 के लौआलगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन...