फतेहपुर, जनवरी 21 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के बबुल्लापुर मोड़ पर बीते सोमवार साइकिल सवार किसान की मौत के मामले में बुधवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। परिजनों ने घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया और अंतिम संस्कार रोक दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों की मांग थी कि मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। 48 वर्षीय विजय सिंह निवासी बबुल्लापुर भभूती खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बीते सोमवार को विजय सिंह साइकिल से टेसाही गांव खाद लेने जा रहे थे। जैसे ही वह सड़क पर चढ़े, तभी विजयीपुर की तरफ से खागा की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजय सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी साइकिल बोलेरो ...