बरेली, जनवरी 22 -- बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में गुरुवार तड़के पुलिस मुठभेड़ के एक आरोपी लकी लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक डोहरा निवासी चंद्रसेन उर्फ पप्पू के बेटे राहुल पर 14 जनवरी को बिथरी क्षेत्र में जानलेवा हमला किया गया था। उस समय बिथरी पुलिस ने मामले में मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार रात राहुल की मौत हो गई। इसके बाद मामला हत्या में तरमीम कर दिया गया। इस मामले में लकी लभेड़ा के अलावा भीमा, विशाल ठाकुर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के दबिश के दौरान लकी लभेड़ा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में उस...