मधुबनी, अक्टूबर 4 -- लौकही। खुटौना थाना के नवटोली गांव में सोमवार की रात्रि को ललीता देवी 55 वर्ष की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति राज कुमार कामत एवं पुत्रवधु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका का भाई झंझारपुर निवासी गणेशी कामत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि दोनों अभियुक्तों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयोग हंसुआ को भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...