श्रावस्ती, जून 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। हत्या कर साक्ष्य छिपाने के मामले में न्यायालय ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया। आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दी। साथ ही 60 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी केपी सिंह ने बताया कि सोनवा क्षेत्र के चौगोई गांव निवासी राम जियावन ने अपनी बेटी सुग्घर की शादी गिलौला क्षेत्र के मौहारी निवासी प्रधाने उर्फ दयाराम पुत्र झलूसे के साथ किया था। नौ अप्रैल 2022 की रात प्रधाने व अड्डे उर्फ कमलेश ने सुग्घर को मारा पीटा। इससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में रामजियावन की तहरीर पर सोनवा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के बाद प्रधाने व अड्डे के विरुद्ध आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। इसका विचारण न्यायालय में चल रहा था। सोमवार को सुन...