बदायूं, सितम्बर 12 -- उसावां। बहन के घर आए शाहजहांपुर के युवक की हत्या कर लाश गायब करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर उसावां थाना पुलिस ने पचदियोरा दीवान नगर के रहने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक अपनी बहन के घर आया था। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुखपाल पुत्र झम्मन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई चंद्रपाल 7 मई 2025 को अपनी बहन रामकली पत्नी अजयपाल के गांव पचदियोरा दीवान नगर थाना उसावां घूमने के लिए आया था और उस दिन उनके घर पर ही रुका। अगले दिन सुबह 10 बजे चंद्रपाल को गांव पचदियोरा दीवान नगर के ही रहने वाला अभिषेक पुत्र अनंगपाल बहन रामकली के घर से अपने साथ बुलाकर ले गया। अभिषेक के साथ विशाल पुत्र गौतम, राघवेंद्र पुत्र भगव...