सीतापुर, दिसम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर में पिता-पुत्र की सिर कूंचकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल फरार अन्य चार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दुस्साहसिक वारदात से गांव में दहशत का महौल है। गांव में एहतियातन पीएसी बल व पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, पोस्टर्माटम रिपोर्ट में छोटे खान उर्फ अख्तर के सीने में एक गोली और मैसर के दो गोली लगने की पुष्टि हुई है। मैसर के एक गोली पेट में व दूसरी गोली हथेली में लगी है। गोली मारने के बाद आरोपियों ने दोनों का सिर कूंचकर धड़ से अलग कर दिया था। मूलरूप से फत्तेपुर मातिनपुर निवासी छोटे खान उर्फ अख्तर (65) परिवार के साथ एक वर्ष से लखीमपुर के मितौली में रह रहे थे। छोटे खान उर्फ अख्तर बेटे मैसर खां (4...