सहारनपुर, जनवरी 21 -- सरसावा के कौशिक विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह परिवार सहित मृत पाए गए नकुड़ तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन अशोक राठी को लेकर उनके कार्यालय के सहकर्मी स्तब्ध हैं। तहसील स्टाफ का कहना है कि अशोक राठी को कभी भी तनाव या दबाव में नहीं देखा गया। वह हमेशा खुशमिजाज, मिलनसार और सामान्य व्यवहार वाले व्यक्ति थे। तहसील संग्रहालय के सहायक वासिल बाकी नवीस नदीम अहमद ने बताया कि अमीन अशोक राठी हमेशा खुश रहते थे। उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को भी वह तहसील कार्यालय आए थे और सहकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी थी। अपने सभी सरकारी कार्य वह समय पर और जिम्मेदारी से पूरा करते थे। तहसीलदार प्रियंक सिंह ने बताया कि इस घटना से पूरा तहसील स्टाफ गहरे सदमे में है और किसी को भी इस तरह की त्रासदी की उम्मीद नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...