सहारनपुर, जनवरी 21 -- हत्या-आत्महत्या प्रकरण में अमीन द्वारा बहनों को भेजे गए ऑडियो मैसेज को पुलिस अहम सुराग मानकर जांच कर रही है। इसके साथ ही तीन पिस्टल और पारिवारिक हालात पर भी गहन विचार कर रही है। पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस भी यह जानने में लगी है कि अशोक राठी ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया है। अशोक राठी ने अपनी बहनों के व्हाटसएप पर कई ऑडियो संदेश भेजे थे, जिसमें उसना ऐसा घातक कदम उठाए जाने की जानकारी दी। उसने कहा था कि वह बहुत मजबूर हो गया है। ऑडियो में वह बहनों और दोस्तों से माफी भी मांग रहा है। इसके साथ ही रक्षा बंधन और भैयादूज पर्व धूमधाम से मनाने की बात कर रहा है, लेकिन यह नहीं बता रहा है कि, उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। हर कोई इस सवाल के जवाब को जानना चाहता है। पुलिस ने इन सभी ऑडियो को जांच में शामिल ...