सहारनपुर, जनवरी 21 -- सरसावा के कौशिक विहार कॉलोनी में हुए चार हत्याओं और आत्महत्या के सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अमीन अशोक राठी ने आखिर परिवार को खत्म करने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। मानसिक तनाव के अलावा क्या कोई और वजह या दबाव था, इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी है, जबकि साइबर टीम डिजिटल सबूतों, कॉल रिकॉर्ड और ऑडियो संदेशों का विश्लेषण कर रही है। वहीं, लोकल इंटेलिजेंस टीम मृतक की सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक स्थिति से जुड़े पहलुओं की जानकारी जुटा रही है। तीन टीमें, ...