बागपत, सितम्बर 13 -- नगर की छपरौली रोड पर गुरुवार की रात पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई। मृतक के पिता ने मृतक के साले पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। नगर की छपरौली रोड के पास किदवई नगर मोहल्ले के रहने वाले 26 वर्षीय सोनू पुत्र सुखमाल की शादी बावली के पप्पू कश्यप की बेटी के साथ हुई थी। सोनू और उसकी पत्नी के बीच विवाद के चलते उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। रक्षाबंधन पर सोनू अपनी ससुराल जाकर अपनी पत्नी को घर वापस ले आया था। गुरुवार को सोनू का साला मोहन उनके घर आया। वह किसी दोस्त की बाइक पर सोनू को बैठाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर ले जाकर मोहन से सोनू के सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौ...