मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत दक्षिणी शास्त्रीनगर में हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त निवासी पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन के घर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई। कुर्की जब्ती के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर विद्यासागर मौजूद थे। जबकि कुर्की जब्ती के दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से कासिम बाजार थाना के अलावा कोतवाली, मुफस्सिल, पूरबसराय और वासुदेवपुर थाना की पुलिस काफी मात्रा में मौजूद थी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी पप्पू यादव कुख्यात अपराधी है उसके विरुद्ध कासिम बाजार, कोतवाली थाना के अलावा लखीसराय के सूर्यगढ़ा हत्या व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है। शास्...