भागलपुर, जनवरी 1 -- झंडापुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के बिहपुर-जमालपुर वार्ड नंबर तीन में हत्या के आरोपी मोहम्मद फिरोज उर्फ दुखवा के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई। मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में विधिवत प्रक्रिया पूरी की गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 25/25 में नामजद आरोपी मोहम्मद फिरोज उर्फ दुखवा बीते दस महीनों से फरार चल रहा है। लगातार छापेमारी के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...