मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मड़िहान। तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने के मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने बुधवार मड़िहान थाने पर प्रदर्शन किया। नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी राधेश्याम के तीन दिन से लापता बेटे 23 वर्षीय सोम गौतम का मंगलवार को तालाब में शव मिला था। पिता ने इकलौते बेटे की हत्या कर तालाब में फेंकने का चार व्यक्तियों पर आरोप लगाया। मड़िहान थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन परिजनों का कहना हैकि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मानते हुए हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया।...