नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राजस्थान के दो सबसे चर्चित और सनसनीखेज हत्याकांडों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद उर्फ जैक आज शादी करने जा रहे हैं। शादी को लेकर आखिरी वक्त पर बड़ा बदलाव सामने आया है। पहले यह विवाह अलवर जिले के बड़ौदामेव में होना था, जिसके कार्ड भी सामने आ चुके थे, लेकिन अब दोनों ने शादी की जगह बदलकर जयपुर के सांगानेर इलाके को चुना है। दोनों फिलहाल जयपुर की ओपन जेल में सजा काट रहे हैं और पैरोल पर बाहर आए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हनुमान प्रसाद पैरोल पर शादी के लिए बाहर आया है। बड़ौदामेव थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि हनुमान प्रसाद को केवल शादी के उद्देश्य से पैरोल मिली है, इसके अलावा कोई विशेष निर्देश नहीं हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हनुमान का परिवार फिलहाल गांव में मौजूद नहीं ह...