औरंगाबाद, अगस्त 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हत्याकांड में फरार चल रहे दो अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हत्याकांड में फरार चल रहे मेघराज बिगहा निवासी राकेश चौधरी और विकास चौधरी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। औरंगाबाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई थी। इसी साल 25 अप्रैल को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें दोनों की तलाश थी। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी की लेकिन दोनों फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...