हाजीपुर, दिसम्बर 15 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने रविवार को जुड़ावनपुर बरारी पंचायत से हत्या मामले के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि जुड़ावनपुर करारी पंचायत से हत्या मामले के आरोपी टेनी राय,पिता भगवान राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 01 अक्टूबर 2025 को टेनी राय आधा दर्शन लोगों के साथ लाठी, डंडा लेकर जुड़ावनपुर बरारी पंचायत में एक घर पर चढ़कर लाठी,डंडा से मारपीट कर जयमंगल राय नामक वृद्धि को हत्या कर दिया था। मृत व्यक्ति की पोता गुड्डू कुमार ने हत्या करने वाले रामश्लोक राय, विश्वनाथ राय, टेनी राय, नंदा राय, मंतोष राय, चानो देवी, किरण देवी समेत 07 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया क...