समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर में हुए एक हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने अब सीएम और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मो. इलियास ने आवेदन देकर डीजीपी को पूरे मामले से अवगत कराया है। इलियास ने अपने आवेदन में लिखा है कि विगत 2 जुलाई को जफीर उल हसन के पुत्र मो. सन्नी समेत पांच लोगों ने उनके पुत्र को घर से बुलाकर जमीन पर पटक दिया और जबरन जहर पिला दिया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाद 3 जुलाई को थानाध्यक्ष को ऑनलाइन और लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। 5 जुलाई को फिर से बुलाकर नया आवेदन लिखवाया गया और कांड दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्ता...