सीवान, जुलाई 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। दिनभर गुलजार रहने वाला क्षेत्र का व्यस्तम मलमलिया चौक तीन दिनों से वीरान हो गया है। शुक्रवार की शाम हुए हत्याकांड के बाद तीसरे दिन रविवार को भी मलमलिया चौक की दुकानें बंद रहीं। मात्र फलों के कुछ दुकानें खुले दिखे। लेकिन इन दुकानों पर नाम मात्र के हीं ग्राहक दिख रहे थे। मलमलिया चौक पर शुक्रवार की सरेशाम हमलावरों द्वारा तीन लोगों को तलवार से काटकर बर्बर तरीके से हत्या किए जाने के बाद चौक की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई थीं। घटना के कुछ देर बाद से हीं पूरा मलमलिया चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। क्षेत्र का सबसे व्यस्तम चौक वीरान हो गया। गाड़ियों का आना- जाना बंद हो गया। चौक के चारों तरफ सड़कों पर गाड़ियों की लाइन लग गई थी। घटना के दिन शुक्रवार को रात दस बजे के बाद से आवागमन शुरू कराया गया। दू...