अररिया, दिसम्बर 29 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी पलासी थाना पुलिस ने रविवार को गश्ती व छापेमारी अभियान के दौरान हत्या कांड के दो अभियुक्त व दो वारंटी को अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि पलासी थाना कांड संख्या 485/25 हत्या कांड के नामजद अभियुक्त मुजफ्फर, बीबी दुलारी साकिन कुजरी वार्ड नंबर 10 व दो वारंटी मो दाऊद गांव गोपालनगर व पलटू ऋषिकेश गांव धर्मगंज शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...