भागलपुर, अक्टूबर 7 -- बिहपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नुरूद्दीनपुर दुधैला निवासी बुचारी मंडल के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...