गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके पिता की हत्या कराई थी और अब वह संपत्ति कब्जाने के लिए उसे व उसके छोटे भाई को रास्ते से हटाने की फिराक में है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। कस्बा बड़ौत जिला बागपत के पट्टी चौधरान निवासी देवांक चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सतबीर सिंह की 25 दिसंबर 2014 को बड़ौत स्थित उनके ही मकान में हत्या कर दी गई थी। मोहल्ले के ही सोहनवीर उर्फ बबलू और उसके बेटे अर्जुन ने भाड़े के बदमाशों से उनके पिता की हत्या कराई थी। इस मामले में वह स्वयं चश्मदीद गवाह हैं और केस फिलहाल बागपत न्यायालय में विचाराधीन है। देवांक का आरोप है कि...