मधुबनी, जुलाई 13 -- लौकही, निज संवाददाता। फुलपरास थाना के बहुअरवा गांव के बद्री यादव 68 वर्ष की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग राजद नेता ब्रह्मानन्द यादव ने की है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लौकही में उन्होंने कहा कि फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस प्रशासन इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्व. बद्री यादव कर्मठ समाजसेवी थे। वे हमेशा गरीबों की मदद किया करते थे। उन्होंने प्रशासन के क्रिया कलापों पर उंगली उठाते हुए कहा कि घटना के चार दिन बीत गए ,लेकिन प्रशासन को अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इस कांड का उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो वे इन सवालों को लेकर आम जन के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो ज...