पटना, अगस्त 24 -- पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर चोरी, हत्या, छिनतई, धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों के 17 आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर, रूपसपुर, बिहटा, फुलवारीशरीफ और जानीपुर थाना क्षेत्र से 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इधर, पुलिस की दबिश के चलते आठ आरोपितों ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक छिनतई, हत्या, धोखाधड़ी, शराब की तस्करी में एक-एक, जालसाजी में दो, चोरी में दो तथा अन्य मामलों में नौ को गिरफ्तार किया गया है। दानापुर में चोरी के मामले में मुबारकपुर निवासी नेपाली राय और ताराचक निवासी राहुल सिंह को पकड़ा गया है। रूपसपुर में जालसाजी में प्रद्युमन कुमार और उज्ज्वल कुमार को पकड़ा गया है। इसी प्रकार बिहटा में धोखाधड़ी में गुडडू कुमार तथा श...