गंगापार, अगस्त 29 -- हत्या, लूट, बलात्कार, जमीन कब्जा, अपहरण आदि अपराधों पर प्रदेश सरकार अंकुश लगाने में विफल है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, जिससे आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगापार अशफाक अहमद ने शुक्रवार को थानापुर गांव में कार्यकर्ताओं के बीच कही। कहा कि योगी सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर संवेदनशील नहीं है।जन मानस में तमाम ऐसे लोगों के मकान सरकारी तंत्र द्वारा जमीन दोज करके जनता में भय और आतंक का माहौल पैदा किया जाता है। वहीं भाजपा का कार्यकर्ता अथवा नेता संगीन अपराधों में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई न करके संरक्षण दिया जाता है।भाजपा सरकार उदासीन और बेरहम हो चुकी है।भय,भूख,भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी, से जनता में आक्रोश है।जनता परेशान और बेहाल है। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य शरद उ...