धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक) के लिए जल्द ही अलग ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की सुविधा होगी। अस्पताल प्रबंधन इसकी तैयारी में जुटा है। अभी तक सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक का अपना ओटी नहीं होने के कारण सर्जरी प्रभावित होती रही है। माइनर सर्जरी अन्य विभागों के ओटी में की जाती है। मेजर सर्जरी के लिए मरीजों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करना पड़ता है। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार नए ऑर्थो ओटी के संचालन के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण उपकरण सी-आर्म मशीन और वर्क स्टेशन एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन दोनों आधुनिक उपकरणों के आने के बाद अलग ओटी को शुरू करने की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि यदि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो गईं ...