कानपुर, दिसम्बर 22 -- - संस्थान ने डिकुल एएम व मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के साथ किया समझौता - आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक द्वारा तैयार विशेष इंप्लांट्स से कम कीमत में मिल सकेगा इलाज कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आर्थोपेडिक (हड्डी) और स्पाइनल(रीढ़ की हड्डी) के इलाज को आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक विशेष प्रकार के इंप्लांट्स के डिजाइन करने के साथ उसका निर्माण करेंगे। जिससे मरीजों को कम कीमत में प्रभावी इलाज मिल सके। ये विशेष इंप्लांट्स 3डी-प्रिंटेड बायोडिग्रेडेबल एवं नॉन-बायोडिग्रेडेबल होंगे। इसके निर्माण को लेकर आईआईटी कानपुर ने डिकुल एएम प्राइवेट लिमिटेड और मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के साथ समझौता किया है। आईआईटी कानपुर की ओर से इस परियोजना की अगुवाई में जैविक विज्ञान एवं जैव अभियांत्रिकी विभाग (बीएसबीई) के प्रो...