पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया भवन के नीचे बैंक कर्मियों ने हड़ताल से पूर्व प्रदर्शन किया। बुधवार को होने वाली देशव्यापी हड़ताल के पूर्व प्रदर्शन कर रणनीति बनाई गई। बैंक कर्मचारी ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान नए श्रमिक कानून, भर्तियां, आउटसोर्सिंग,निजीकरण एवं आम नागरिकों को बैंकिंग सेवा शुल्कों में कमी की मांग को लेकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शन की अध्यक्षता आर के समभैयार ने किया। प्रदर्शन में महामंत्री दीपेश कुमार,उप महामंत्री रिक्की कुमार, सचिव आशीष कुमार झा, कोषाध्यक्ष निहाल अंसारी, उपाध्यक्ष सोना सिंह, औंकार सिंह, अनिल कुमार,श्रषिकर, शकील, आनन्द मोहन,अंशु कुमारी,सोनी कुमारी, देवेन्द्र कुमार सिंह...