गुड़गांव, जुलाई 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों की फेडरेशनों के आह्वान पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इससे कई विभाग के दफ्तरों में कामकाज प्रभावित रहने की संभावना है। राज्य में इस हड़ताल का आह्वान प्रमुख कर्मचारी संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और हरियाणा कर्मचारी महासंघ और मजदूर संगठन सीटू, एटक, एचएमएस, एआईयूटीयूसी तथा इनसे संबंधित सैकड़ों कर्मचारी एवं मजदूर संगठनों ने संयुक्त रूप से किया है। हड़ताल के कारण शहरी स्थानीय निकाय, बिजली, रोडवेज, जन स्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, स्वास्थ्य, वन, पर्यटन, शिक्षा,रिवेन्यू, महिला एवं बाल विकास,एचएसवीपी आदि विभागों में कामकाज प्रभावित रहने की संभावना है। गुरुग्राम जिले के 20...