पिथौरागढ़, जुलाई 9 -- एक्टू के समर्थन में उतरे बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से सीमांत में लोग परेशान रहे। एसबीआई को छोड़कर अधिकतर बैंकों में तैनात कर्मचारियों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण लेनदेन सहित अन्य कामकाज के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग होकर वापस लौटना पड़ा। बुधवार को उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन नैनीताल ईकाई के नेतृत्व में नगर के विभिन्न बैंकों के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र सिंह, राहुल, नवनीत सीपाल, विक्रम सिंह, पंकज, राम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...