अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। एक ओर जहां इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को डॉक्टरों के अभाव में निकाल दिया गया। वहीं इमरजेंसी में पहुंचे गंभीर मरीजों को भी लौटा दिया। दूर दराज से आए गंभीर मरीज बिना उपचार को लौट गए। दूसरी ओर ओपीडी भी मात्र दो घंटे चल पाई। मेडिल कॉलेज में गुरुवार रात विधि छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के मारपीट और अभद्रता से जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर हड़ताल कर दिया। जिससे गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक इमरजेंसी सेवाएं बाधित रही। मेडिकल में आने वाले सभी मरीजों को गेट से ही लौटा दिया गया। इमरजेंसी पर सुबह 10 बजे डिबाई से आई महिला मरीज को वाहन से उतरने भी नहीं दिया। गेट पर खड़े गार्ड ने हड़ताल की बात कहकर वापस करा दिया।...