धनबाद, जनवरी 25 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम कोड लागू करने के विरोध में 12 फरवरी को पूरे देश में औद्योगिक एवं आम हड़ताल होगा। यह घोषणा 10 ट्रेड यूनियनों ने की है। जिसकी सफलता को लेकर शनिवार को जयरामपुर मोड़ स्थित बीसीकेयू कार्यालय में बैठक की गई। बीसीसीएल में काम करने वाले कर्मियों के साथ-साथ असंगठित मजदूरों को भी इस लड़ाई में शामिल होने का के लिए कहा गया। कहा गया कि सभी मजदूर यदि अपनी चट्टानी एकता का परिचय नहीं देंगे तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए यह हड़ताल जरूरी है। बैठक में तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान,पतित पावन माजी, संजय सिंह, संजय रवानी, आसित घोष, छेदीलाल यादव, दिलीप नाग शंकर साहब अलाउद्दीन अंसारी, प्रदीप रवानी, ज्ञान रविदास आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...