गिरडीह, जून 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विभिन्न मांगों को लेकर कृषक मित्र 10 दिनों से हड़ताल पर है। हड़ताल के 10वें दिन गुरुवार को कृषक मित्रों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 15 साल से कृषि, सहकारिता, भूमि संरक्षण, गव्य विकास, मत्सय, उद्यान विभाग सहित अन्य कार्यो में कृषक मित्रों से कार्य लिया जा रहा है, परंतु आज तक कोई सम्मानजनक मानदेय नहीं है। राज्य में आर्थिक तंगी से कृषक मित्रों की मौत भी हो चुकी है। कहा कि जब तक सम्मानजनक मानदेय लागू नहीं हो जाता है, तब तक वे लोग हड़ताल पर बने रहेंगे। प्रदर्शन में बसंती देवी, राजेश प्रसाद, घनश्याम कुशवाहा, नरेश राय, किरण कुमारी, गंगाधर महतो, गौरीशंकर सिंह, अजय सिंह, अजय च...