दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया से साइकिल से घर वापस लौट रहे युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार की देर शाम गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद पत्थर खदान के समीप की है। मृतक के शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही अमरपुर गांव निवासी छुतर हांसदा (35) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत पुलिस बल के साथ घटना पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने भी युवक की हत्या किए जाने की पुष्टी की है। इधर घटना को लेकर मृतक के भाई सोम हांसदा ने बताया कि शनिवार की शाम को छुतर हांसदा साइकिल से अपने घर से दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया गया था। रात करीब आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई को कुल्हाड़ी से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर...