रांची, दिसम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची की ओर से डोरंडा परसटोली स्थित मोमीन हॉल में रूबरू सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसमें जमीअत की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों और डोरंडा के मोमीन पंचायतों के ओहदेदारन को एक-दूसरे से परिचित कराते हुए रूबरू कराया गया। कार्यक्रम कई बिंदुओं पर सहमति भी बनायी गई। इसमें जमीअत की मजबूती के लिए अलग-अलग स्रोत पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व आम सदस्यों से तय राशि लेने, मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर हज हाउस में नीट-जेईई के लिए कोचिंग सेंटर सहित अन्य ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा आवेदन देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जमीअत के अध्यक्ष मो. मजीद अंसारी, उपाध्यक्ष मो. रिज़वान, सचिव नूर आलम, उप सचिव मो. हारिश अंसारी, कोषाध्यक्ष मो. अरशद जेया, प्रवक्ता सह मी...