लखीमपुरखीरी, मई 30 -- नगर के प्रमुख व्यवसाई हाजी मुश्ताक हज के लिए रवाना हुए। नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रियाज उल्ला खान बन्ने प्रधान ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें हज के लिए रवाना किया। बन्ने प्रधान ने कहा कि ये मुकाम बहुत किस्मत वालों को मिलता है। यहां हर कोई जाना चाहता है, लेकिन सिर्फ किस्मत जिसका बुलावा होता है, वही ही जा सकता है। हज पर जा रहे मुश्ताक भाई ने कहा कि हज पहुंचते ही अपने मुल्क में अमन और सलामती की दुआ करेंगे। इस मौके पर साजिद खान, गुड्डू भाई, आमिर खान सईदी, फैजान खान, छोटे शकील, सिराज पठान, मुशीर खान, शकील आदि दर्जनों लोगों ने विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...