चम्पावत, जून 11 -- रीठासाहिब में तीन दिनी जोड़ मेले का समापन हुआ। मेले के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने लधिया और रतिया नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र संगम में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का वापस लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब में बुधवार को तीन दिनी जोड़ मेले का समापन हुआ। मेले के अंतिम दिन देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने लधिया और रतिया नदी के संगम पर डुबकी लगाई। यहां सुबह से ही गुरुद्वारे के दीवान हाल में अखंड पाठ शुरू हो गया था। हरियाणा, दिल्ली, करनाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अमृतसर, नानकमत्ता, सितारगंज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर लगाया था। मेला शांति पूर्वक संपन्न होने पर प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने...