धनबाद, जनवरी 15 -- भौंरा/महुदा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर बुधवार को दामोदर नदी के मोहलबनी, सुदामडीह, सिंदरी, तेलमच्चो के घाटों पर बुधवार की सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और पास के मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया। मोहलबनी में विधि व्यवस्था बनाए रखने के सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह सुबह से ही अपने दल बल के साथ मुस्तैद थे। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दामोदर नदी घाट पर पहुंचनी शुरू हो गई थी। लोग बाइक, टेंपो, कार से अपने परिवार के साथ नदी पहुंचे थे। लोग नदी में स्नान के पश्चात घाट के पास स्थित मां काली मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में माथा टेका और अपने परिवार के सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर घाट किनारे एक मेला भी लगाया गया था। विधि व्यवस्था को लेकर झरिया सीओ मनोज कुमार, सुदामडीह थाना प्रभा...