नैनीताल, जनवरी 11 -- भवाली। कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें देखने को मिलीं और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शटल सेवा से श्रद्धालुओं को धाम भेजा गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सेनिटोरियम से शटल सेवा चलाई गई। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद और कतार प्रबंधन की उचित व्यवस्था की गई। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि रविवार को 17 हजार श्रद्धलुओं ने दर्शन किए।

हिंदी हिन्दुस्त...