मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार की सुबह से दोपहर तक बूढ़ी गंडक नदी के आश्रम घाट, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट व संगम घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। इधर, शहर के शिवालयों में सुबह पांच बजे के बाद से लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि यहां गुरुवार को करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह से दोपहर 12 बजे तक और पुन: ढाई बजे से शाम चार बजे तक श्रद्धालु पहुंचते रहे। उन्होंने बताया कि गुरुवार के बाद से खरमास की समाप्ति भी हो गई है। इसको लेकर भी श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा किया। ...