हजारीबाग, अक्टूबर 13 -- झारखंड के हजारीबाग में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के पदमा प्रखंड के लाटी गांव के समीप हथिया मोड़ पर कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत ने नया मोड़ ले दिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि पति मुकेश कुमार मेहता ने बीमा के 75 लाख रुपये की लालच में पत्नी की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। ससुराल वाले रविवार को आरोपी को थाने लाए तब उसने हत्या की बात कबूल की। नौ अक्तूबर की रात नौ बजे पदमा के दोनईकला निवासी महावीर उर्फ मुंशी प्रसाद मेहता की पुत्री की लाश सड़क किनारे मिली थी। वहीं बगल में मृतका के पति मुकेश मेहता बेहोश मिले थे। मामले को पुलिस और लोगों ने सड़क दुर्घटना माना था, परंतु जांच में जो बातें सामने आई हैं, वह चौंकाने वाली है। आरोपी ने ...