हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने शुक्रवार को एस्कॉर्ट सर्विस देन के बहाने ब्लैकमेल में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुरुवार को हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतननगर इलाके से सक्रिय एक गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि वे फर्जी वेबसाइटों पर एस्कॉर्ट सेवाएं देने के विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहे थे और यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी से पैसे वसूल रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब टीम नूतननगर पहुंची, तो उन्हें चार लोगों का एक समूह संदिग...