हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग में होटल में सेक्स रैकेट का धंधा की बदनामी लगातार लग रही है। एसपी अंजनी अंजन ने इसे मिटाने का प्रयास किया है। शहर मे सेक्स रैकेट का धंधा बहुत दिनों से चल रहा है बहुत शोर हुआ। कार्रवाई भी हुई। कुछ नहीं बदला। बल्कि हालात यह है गया है कि मां-बाप घर से बच्चियों को बाहर भेजना मे घबराने लगे हैं। शांत और सुरक्षित हजारीबाग में अचानक हालत क्यों ऐसे हो गए। इस मामल मे जो खुलासा हुआ है। उसे आपकी आंखें शर्म से झुक जाएगी। जिले के नेशनल हाईवे, जीटी रोड बायपास रोड और शहर के कई होटल रेस्टोरेंट सेक्स रैकेट के रूप में सेफ केंद्र बन गये है। गलियों और जंगलों से लेकर हाईवे किनारे तक ऐसे होटल रेस्टोरेंट और ढाबे खुल गएहैं। जो महज 500 से लेकर दो हजार रूपए तक लड़कियां उपलब्ध करा रहे हैं। सोशल मीडिया इस धंधे ...