हजारीबाग, जुलाई 7 -- झारखंड के हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान रविवार को मशाल धुनने के दौरान आग से महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग झुलस गए। आनन-फानन में सबको शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सात लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। घायलों में परवीन, 32 वर्षीय शकीना खातून, हकीमा खातून, 36 वर्षीय अजमेरी खातून, 40 वर्षीय गुलशन परवीन, 45 वर्षीय अंजुम बानो, नुसरत जहां, 10 वर्षीय अरबाज अंसारी, शबनम परवीन, सबीना परवीन, नौ वर्षीय जोया, 16 वर्षीय निखत परवीन, 12 वर्षीय शोएब समेत अन्य शामिल हैं। इनमें से अजमेरी, निखत, शोएब, जोया, गुलशन, अंजुम और शकीना को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है। इन सभी का इलाज बर्न वार्ड में डॉ डीके सिन्हा की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, पांच लोग 30 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं, वह...