हजारीबाग, सितम्बर 13 -- हजारीबाग में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के बयान पर सदर थाने में 23 वकीलों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा है कि अधिवक्ताओं ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि उनसे मारपीट भी की। इधर, मामला दर्ज किए जाने के बाद अधिवक्ताओं के एक वर्ग ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। इधर, हज़ारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा है कि सिविल कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। पुलिस ने अपनी गलतियों को छिपाने के लिए अधिवक्ताओं पर गंभीर धाराएं लगाई हैं। बता दें कि फर्जी एसीबी अधिकारी बन ठगी के आरोप में गुरुवार को पुलिस चार...