हजारीबाग, दिसम्बर 3 -- झारखंड में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के हजारीबाग जिले में एक भीषण सड़क हादसे में महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सभी कार सवार बंगाल से बिहार की तरफ जा रहे थे। यह दर्दनाक हादसा हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में हुआ है। बरही के पंचमाधव के गांगटाही पुल के पास बुधवार को सुबह करीब सात बजे एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के दौरान कार में 10 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक बंगाल से गाड़ी में बैठकर बिहार की तरफ जा रहे थे। हादसे में घायल धर्मेंद्र यादव और शिवम कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है बरही (हजारीबाग)। बरही थाना अंतर्गत पंचमाधव गंगटाही पुल के पास बुधवार सुबह एक स्विफ्ट का...