हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- वार्ड नंबर 26, मानक बगीचा रामनगर के कई इलाकों में नालियों को पूरी तरह पैक कर दिया गया है। इसके कारण नालियों में बहने वाला पानी और कचरा साफ नहीं हो पाता है। नाली के ऊपर बने स्लैब को हर कुछ दूरी पर खुला छोड़ना आवश्यक है, ताकि समय-समय पर नालियों की सफाई की जा सके। इस वार्ड में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है। हर कुछ दूरी पर और चौक-चौराहों पर डस्टबिन लगाने की जरूरत है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग। वार्ड नंबर 26 में कानी बाजार, रामनगर और विष्णुपुरी जैसे इलाके शामिल हैं। इस पूरे क्षेत्र में डस्टबिन की कोई व्यवस्था नहीं है। डस्टबिन नहीं होने के कारण लोग सारा कचरा सड़क के किनारे ही फेंकने को मजबूर हैं। सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवर, जैसे कुत्...