हजारीबाग, दिसम्बर 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग प्रेस क्लब का चुनाव 28 दिसंबर को होगा। चुनाव मे नामांकन की प्रक्रिया 22 दिसंबर सोमवार से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी रविवार को हजारीबाग प्रेस क्लब के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण गुप्ता ने ट्रस्टियों की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि हजारीबाग प्रेस क्लब के सत्र 26 27 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव होंगे। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 10 पदों पर चुनाव कराया जाएगा। पदाधिकारियों के लिए चुनाव लड़ने पत्रकारिता में अनुभव की अर्हता जहां पांच साल रखी गई है। वही वही कार्यकारणी सदस्यों के लिए तीन साल का अनुभव अनिवार्य कर दिया गया है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र के साथ ऑनलाइन शुल्क जमा करने का प्रूफ देना होगा या फिर नगद जमा करना प...