रामगढ़, जून 11 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। हजारीबाग पुलिस ने शहर के गोलपार से शेर उर्फ मोहम्मद आरिफ रजा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बड़ा बाजार थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में बताया शेरू पहले भी कई बार गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। आर्म्स एक्ट के एक मामले में पूछताछ के लिए शेरू को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद यदि कांड में इसकी संलिप्तता पाई जाएगी तो उसे जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...